जलकी व सुकुलबाय के मातर महोत्सव में शामिल हुए पालिका अध्यक्ष निखिलकांत
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू सिरपुर क्षेत्र के ग्राम जलकी एवं सुकुलबाय में आयोजित मातर महोत्सव में बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र भेंटकर अध्यक्ष साहू का स्वागत किया। अध्यक्ष श्री साहू ने मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मातर महोत्सव हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जो गांवों में पारिवारिक और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में ऐसे लोकपर्व हमारी पहचान को बनाए हुए हैं, जिनसे नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है। महोत्सव में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री साहू ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के पर्व समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करते हैं।
