अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला अस्पताल में रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

गरियाबंद 11 अक्टूबर 2025/ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान की थीम पर रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में स्टाफ नर्स और नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से भ्रूण हत्या, बाल विवाह, लैंगिक समानता, बेटियों की शिक्षा और समाज में उनकी भूमिका पर जागरूकता संदेश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. यू.एस. नवरत्न ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम योगिता साहू, द्वितीय बैरोनिका और तृतीय सजनी ठाकुर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम तुलसी, द्वितीय ढालेश्वरी और तृतीय विभा ध्रुव ने हासिल किया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ नवरत्न ने सभी को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते कहा कि रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से बेटियों के सशक्तिकरण की भावना को सुंदरता से प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि बेटियाँ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। जिस समाज में बेटियों का सम्मान होता है, वही समाज प्रगति करता है। हर बेटी को समान अवसर और शिक्षा मिलना जरूरी है।
प्रतिभागी सजनी ठाकुर ने कहा कि आज बेटियां डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, आर्टिस्ट, आईएएस, आईपीएस बनकर देश की सेवा में कर रही हैं। समाज में बेटियों को भी समान अवसर और सम्मान देने की जरूरत है। उन्होंने भ्रूण हत्या और बाल विवाह को रोकथाम पर जोर दिया। एक अन्य छात्रा विभा ध्रुव ने कहा कि बेटियों में भी काबिलियत है, उन्हें बस हौसला देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है ताकि वे समाज में बदलाव ला सकें। इस अवसर पर डीपीएम गणपत कुमार नायक, डॉ. शंकर पटेल, एनआरसी इंचार्ज अनीश अख्तर, नर्स कविता जगत, माया साहू भी उपस्थित रहे।