रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों पर हुई चर्चा, हितग्राहियों को मिली प्रेरणा

गरियाबंद, 11 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य में रजत जयंती वर्ष 2025-26 के तहत विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद द्वारा 06 से 12 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में “छत्तीसगढ़ में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर” विषय पर एक प्रेरक चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री माहेश्वरी तिवारी, सहायक आयुक्त, सहकारिता विभाग उपस्थित रहीं। सुश्री तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के प्रभावी तरीकों, नौकरी में आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने हितग्राहियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर प्रयास के माध्यम से अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों ने बताया कि वे इस चर्चा से अत्यंत प्रेरित हुए हैं तथा अब वे अपने जीवन के लक्ष्यों को स्पष्ट कर उन्हें प्राप्त करने की दिशा में कार्य करेंगे। कार्यक्रम का समापन सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज, श्रीमती सृष्टि मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम हितग्राहियों के व्यक्तित्व विकास तथा रोजगारोन्मुखी दृष्टिकोण के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे।