पंचमी पूजा में शामिल होने विभिन्न दुर्गा पंडाल पहुंचे नपाध्यक्ष
महासमुंद। नवरात्र के पंचमी के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू नगर के विभिन्न वार्डों में विराजित माँ दुर्गा के आशीर्वाद लेने पहुँचे। उन्होंने पंडालों में विराजित माँ दुर्गा के दर्शन पूजा कर नगर व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने संध्या पूजा आरती में शामिल होकर सभी की मनोकामना पूरी करने माता से प्रार्थना की। श्री साहू ने दुर्गा पंडालों में पहुँचकर सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने दुर्गा समिति के युवाओं का उत्साह वर्धन किया। पंडालों में पहुँचते ही दुर्गा समिति के युवाओं ने उनका श्रीफल, तिलक लगाकर स्वागत किया। अनेक स्थानों पर उन्होंने जस सेवा समितियों के साथ माता सेवा में सहभागी बने। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ता व वार्डों के दुर्गा समितियों के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
