नपाध्यक्ष के निवास पहुँचे पूर्व गृहमंत्री का भव्य स्वागत

महासमुंद। नवरात्र के पावन अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निवास पहुँचे। उन्होंने परिजनों को नवरात्र उत्सव की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री साहू सहित उनके परिजनों ने पूर्व गृहमंत्री का स्वागत किया। साथ ही शहर विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से उन्हें अवगत कराया। नपाध्यक्ष के निवास आगमन पर पूर्व गृहमंत्री से मुलाकात करने नगर पालिका सभापति श्रीमती ज्योति रिन्कू चंद्राकर, सूरज नायक, जितेंद्र ध्रुव, मुस्ताक खान, गुलशन साहू, सहित पार्षद जय देवांगन, नीरज चंद्राकर, राहुल आवड़े, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भरत सिंह ठाकुर, प्रहलाद ध्रुव, ईश्वर साहू, नीलू साहू, राजू साहू, राजेंद्र साहू, रवि साहू, प्रकाश आजमानी, लहरी सिंह ठाकुर, देवेश शर्मा, तुलसी साहू, गौरव चंद्राकर, सचिन गायकवाड़, सुनील चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, शाहबाज राजवानी, रत्नेश साहू, शुभम चंद्राकर, होरी साहू, कान्हा प्रधान आदि पहुँचे।