जीएसटी दरें कम, सभी वर्गों को होगा लाभ : भाऊराम

महासमुंद। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व पार्षद भाऊराम साहू ने केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस जनहितैषी निर्णय से नवरात्रि उत्सव को बजट उत्सव के रूप में देखा जा रहा है। अब 390 वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम की गई हैं जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से त्योहारों के सीजन से पहले जनता, व्यापारियों, गरीबों और उद्योगपतियों को जीएसटी में बड़ी राहत देने की बात कही थी। इसे पूरा करते हुए एक महीने में ही जीएसटी सुधारों का निर्णय लिया गया। अब जीएसटी में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को खत्म कर दिया गया है। केवल दो ही स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत है। इस बदलाव का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से त्योहारों के दौरान लोगों के घरों में खुशी है। आमजन को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। जीएसटी स्लैब में सुधार का बड़ा लाभ किसानों को भी मिला है। सरकार ने ट्रैक्टर, ड्रिप सिंचाई प्रणाली और अन्य कृषि उपकरणों पर जीएसटी की दर 18% से घटाकर 5% कर दी है, इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।