ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत
महासमुंद। नदी मोड़ के पास नेशनल हाईवे 53 पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 11 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे शिवा जगत अपने जीजा के साथ बाइक क्रमांक सीजी 04 एम.आर. 2901 से रायपुर से राजेन्दीरपुर थाना झारबंद जिला ओड़िशा जाने के लिये निकला था। इसी दौरान दोपहर करीब 2:30 बजे एनएच 53 नदी मोड़ पुल के पास पीछे से ट्रक क्र. सीजी 04 एलआर 7022 ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे दोनों गिर गए। दोनों को डायल 112 से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने शिवा जगत को मृत घोषित कर दिया। मामले में ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया है।
