एनसीसी कैडेट्स नैवेद्य और जागृति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
महासमुंद। शासकीय पीजी कॉलेज के दो एनसीसी कैडेट्स नैवेद्य कुमार और जागृति दीवान ने हेल्थ एंड हाइजीन और मैप रीडिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ऑल इंडिया थल सेना शिविर नई दिल्ली में भाग लिया। वहाँ कैडेट्स ने फील्ड क्राफ्ट, फायरिंग, बाधा प्रशिक्षण, नक्शा पठन, सहनशक्ति और नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वयं को देश में सर्वश्रेष्ठ साबित किया। उनके प्रदर्शन से एनसीसी परिवार, महाविद्यालय परिवार डॉ. रीता पांडेय, डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. आरके अग्रवाल, डॉ. मालती तिवारी, डॉ. ईपी चेलक, प्रो. मनीराम धीवर, प्रो. अजय कुमार राजा, प्रो. राजेश्वरी सोनी, प्रो. सरस्वती सेठ, प्रो. मनबोध चौहान, डॉ. जगदीश सत्यम, डॉ. प्रियंका चक्रधारी, प्रो. अजय देवांगन, प्रो. मनीषा बेहरा, प्रो. नम्रता तंबोली, प्रो. शिवानी तावेरकर, प्रो. प्रकाशमणि साहू और कार्यालय से मुकेश साहू वेद देवांगन, केसर कश्यप, कुंदन देवांगन आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
