15 भैंस ले जाते पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा
महासमुंद। पुलिस ने कत्लखाना ले जा रहे मवेशियों को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तेंदूकोना थाने में अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम ठाकुरदिया-खुसरूपाली मार्ग में घेराबंदी की गई। पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम गिधौरी निवासी देवेंद्र कुमार भारती (32), मुड़ागांव बागबाहरा निवासी टिकेश्वर जांगड़े (20) एवं मड़वा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार निवासी अविनाश लहरे (26) बताए। आरोपियों के कब्जे से 15 भैंस बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।