खेल केवल मनोरंजन ही नहीं अब रोजगार का सशक्त माध्यम : निखिलकांत

चिरको के कबड्डी स्पर्धा में बताैर मुख्य अतिथि शामिल हुए नपाध्यक्ष
महासमुंद। ग्राम पंचायत चिरको में जय बैगा बुढ़ादेव कबड्डी समिति द्वारा कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ 12 सितंबर को किया गया। रात्रिकालीन कबड्डी स्पर्धा में दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका महासमुंद अध्यक्ष निखिलकांत साहू थे। अध्यक्षता जनपद सभापति रोशन पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत पूर्व सभापति अमर अरूण चंद्राकर, पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, युकां विस अध्यक्ष साैरभ लोधी, सरपंच खेमराज भट्ट, उप सरपंच दुष्यंत ध्रुव, गोविंद चंद्राकर, मोचन पटेल, तेजराम यादव, लोकनाथ साहू ग्राम विकास समिति अध्यक्ष, जवाहर साहू साहू समाज अध्यक्ष चिरको परिक्षेत्र, अभय कुंभकार पूर्व सरपंच, हेमराज साहू दिलीप पटेल, भगतराम पटेल, भुनेश्वर निषाद, रत्नेश साहू, सहबाज राजवानी, योगेश साहू व समस्त पंचगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना पश्चात अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दाैरान खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर तथा ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक अंग है तथा खेल के माध्यम से हम न केवल अपने शरीर को तंदरूस्त रख सकते हैं। बल्कि, आज खेल केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि रोजगार का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। कबड्डी जमीन से जुड़ा खेल है। शहरी क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कम होता है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं द्वारा कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया जाना प्रशंसनीय है। कबड्डी के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल काैशल का प्रदर्शन करने का माैका मिलता है। आज प्रो कबड्डी के माध्यम से राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपने गांव, देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। श्री साहू ने गाँवों में उभरती प्रतिभाओं को देखकर कहा कि महासमुंद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन से हम सभी गाैरवान्वित हैं। कार्यक्रम को पूर्व जिपं सभापति अमर अरूण चंद्राकर, जनपद सभापति रोशन पटेल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सरपंच खेमराज भट्ट व अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोचन पटेल, संतोष पटेल, बोधन ध्रुव, अलख ध्रुव, लालाराम साहू, भेखलाल पटेल, दानी पटेल, टीके साहू, मुकेश साहू, देवानंद ध्रुव, युगल किशोर पटेल, बसंत साहू, जितेश पटेल, पवन ध्रुव, घनश्याम ध्रुव, मिथुन पटेल, संतोष मिरी, मोन्टी ध्रुव, लोकेश साहू, रेवा पटेल, रोशन ध्रुव, रेशम पटेल, मिलेंद्र सेन, कोमल ध्रुव, विष्णु पटेल, नारायण ध्रुव व बड़ी संख्या में कबड््डी खिलाड़ी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।