कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जोर
बलरामपुर, 12 सितंबर 2025/ जिले में शिक्षा की गुणवत्ता और बोर्ड परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर कटारा ने गत वर्ष आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की समीक्षा करते हुए की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने हेतु विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास कराते हुए उन्हें बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करें, ताकि जिले का परीक्षा परिणाम और अधिक उत्कृष्ट हो सके।
कलेक्टर कटारा ने बैठक में कहा कि अपने-अपने संकुल अंतर्गत आने वाली शालाओं का नियमित अवलोकन करें तथा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की निरंतर समीक्षा करते रहें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों के आयोजन पर भी जोर देते हुए कहा कि बच्चों को अन्य रचनात्मक गतिविधियां नियमित रूप से कराया जाए। इससे बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के पास अभी प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है, उनके आवश्यक दस्तावेज संकलित कर विशेष कैंप लगाकर प्रमाण पत्र बनाकर उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने विद्यालयों की अधोसंरचना, साफ-सफाई, एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सहित विभिन्न विषयों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी शिक्षकों की उपस्थिति समय एवं नियमित रूप से सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने अध्यापन कार्य में लापरवाही न बरतें और निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
कलेक्टर ने बच्चों को बेहतर भविष्य चुनने के लिए मार्गदर्शन करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर, आसपास के वातावरण और प्रायोगिक गतिविधियों से भी जोड़ा जाए, ताकि वे रोचक ढंग से शिक्षा से जुड़ सकें। बैठक मंे जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।