यतियतन लालसम्मान, पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान तथा महाराजा अग्रसेन सम्मान के लिए आवेदन
बलरामपुर 12 सितंबर 2025/ राज्य शासन में अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय कार्य, सेवाएं तथा अभिनव प्रयास के लिए सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसीत करने की दृष्टि से राज्य स्तरीय ‘‘यतियतन लाल सम्मान’’, समाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में किए गए अभिनव प्रयास के लिए ‘‘पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान’’ तथा सामाजिक, समरसता यथा सभी वर्गों में समभाव, सौहार्द, समाज सेवा के स्थाई कार्य जैसे अस्पताल, धर्मशाला, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास के अन्य स्थाई स्वरूप के कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने, सामाजिक चेतना का अच्छा यातावरण विकसित करने के योगदान को प्रोत्साहित करने ‘‘महाराजा अग्रसेन सम्मान’’ हेतु वर्ष 2025 के लिए उक्त पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पुरस्कार के तहत चयनित व्यक्ति/संस्था को 02 लाख रूपये नगद, सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
जिले के अंतर्गत ‘‘यतियतन लाल सम्मान’’, ‘‘पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान’’ तथा ‘‘महाराजा अग्रसेन सम्मान’’ पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए योग्य/पात्रता रखने वाले व्यक्ति/संस्था, 22 सितम्बर 2025 कार्यालयीन समय तक कार्यालय कलेक्टर को प्रस्तुत कर सकते हैं।