छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : श्रमवीर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

बालोद, 12 सितंबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज श्रमवीर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि रजत जयंती 2025 अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित बुधवारी बाजार में श्रमवीर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रमिक पंजीयन एवं 102 श्रमिकों का स्वास्थ्य जाँच किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 15 सितंबर को दंतेश्वरी मैया शक्कर कारखाना करकाभाट एवं 16 सितंबर को वार्ड क्रमांक 12 आमापारा बालोद में आयोजित की जाएगी।