विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जिला न्यायालय में विशेष जागरूकता शिविर संपन्न
राजनांदगांव 11 सितम्बर 2025। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जिला न्यायालय परिसर राजनांदगांव में सेन्ट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेन्टल हेल्थ एण्ड न्यूरो सांइस देवादा के संयुक्त तत्वावधान में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुषमा सावंत ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आयोजित विशेष जागरूकता शिविर में विभिन्न विभाग के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति को दृष्टिगत रखते हुए तनाव से बचने एवं आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने से रोकने के लिए हर परिस्थितियों में खुश रहने की कुंजी दी। कुलपति सेन्ट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेन्टल हेल्थ एण्ड न्यूरो सांइस देवादा प्रमोद गुप्ता ने आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोकने के लिए अपने दैनिक जीवन तथा कार्यों का उचित प्रबंधन करने का मंत्र दिया। शिविर में न्यायाधीशगण एवं जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनोज चौधरी, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, अधिवक्तागण, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।