एचएसआरपी नंबर प्लेट व लर्निंग लायसेंस के लिए शिविरों का आयोजन 23 तक
गरियाबंद 11 सितम्बर 2025। शासन द्वारा एक अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इसके तहत जिले के समस्त ब्लॉकों में एचएसआरपी नंबर प्लेट आवेदन करने एवं लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ब्लॉक गरियाबंद अंतर्गत विभिन्न जगहों में 12 से 23 सितम्बर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 12 सितम्बर को गरियाबंद आँटो केयर गरियाबंद,13 सितम्बर को ग्राम पंचायत भवन पीपरछेडी, 14 सितम्बर को बाजार चौक धवलपुर,15 सितम्बर को बाजार चौंक सड़क परसुली, 16 सितम्बर को बाजार चौंक बेन्दकुरा, 17 सितम्बर को पंचायत भवन दातबाय(कला) एवं सोसायटी भवन दर्रीपारा,18 सितम्बर को ग्राम पंचायत भवन नागाबुड़ा,19 सितम्बर को एच.पी.शांति फ्यूल्स गरियाबंद, 20 सितम्बर को पुराना ग्राम पंचायत भवन कोचबाय, 21 सितम्बर को ग्राम पंचायत भवन फुलकर्रा एवं 23 सितम्बर को पंचायत भवन मालगांव में एचएसआरपी नंबर प्लेट आवेदन करने और लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित की गई है। उक्त तिथियों में आसपास के ग्रामीण शामिल होकर एचएसआरपी नंबर प्लेट का पंजीयन करा सकेंगे। शिविर के संबंध में जिला स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 9981329779 से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही शिविर में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने हेतु वाहन की आर.सी. बुक, आधार कार्ड (छायाप्रति) एवं मोबाईल नंबर प्रस्तुत कर आवेदन किया जा सकता है।