डौंडीलोहारा में प्लेसमेंट कैंप 12 को
बालोद, 11 सितंबर 2025। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डौंडीलोहारा में आईबी ग्रुप राजनांदगांव के द्वारा 12 तारीख को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डौंडीलोहारा के प्राचार्य ने बताया कि जिसमें व्यवसाय विद्युतकार, फीटर तथा वेल्डर ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैंप में अपने आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों, आधार कार्ड दो फोटो तथा बायोडाटा के साथ 12 तारीख को सुबह 10 बजे शासकीय आईटीआई डौंडीलोहारा में उपस्थित हो सकते हैं।