आयुष्मान भारत योजना, एक दिवसीय कार्यशाला 12 को

बलरामपुर, 11 सितंबर 2025। संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेंसी, के निर्देशानुसार जिलों में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है, जिसके अंतर्गतएक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में 12 तारीख को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बलरामपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यशाला में आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदन कार्ड पंजीयन सहित अन्य संबंधित विषयों पर तथा योजना के क्रियान्वयन व प्रगति के संबंध में चर्चा कि जाएगी। जिसमें जिले के समस्त शासकीय अस्पतालों के प्रभारी एवं आयुष्मान मित्र शामिल होंगे।