11केव्ही अवैध कनेक्शन से भालू की मौत, 5 शिकारी गिरफ्तार

पका हुआ सुअर का मांस और औजार जब्त
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अवैध शिकार का मामला सामने आया है। बागबहारा वनपरिक्षेत्र के जोरातराई जंगल में शिकारियों ने 11KV लाइन से अवैध कनेक्शन लेकर करंट बिछाया। इस करंट की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय नर भालू की मौत हो गई।
वन विभाग को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि शिकारियों ने भालू के शव को ट्रैक्टर से कुछ दूर छोड़ दिया था। इसी दौरान एक जंगली सुअर भी करंट की चपेट में आ गया। शिकारी सुअर का मांस पकाकर खाने की तैयारी में थे। उप वनमंडल अधिकारी गोविंद सिंह के मुताबिक, ग्राम भीमखोज और जोरातराई कमार डेरा के निवासियों ने यह वारदात की। वन विभाग ने भीमखोज और जोरातराई कमार डेरा में दबिश दी। इस कार्रवाई में जोरातराई से अगर सिंह (40), अर्जुन (36), तुलाराम (35), चैतराम और एक अन्य चैतराम को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी फरार हो गया।
वन विभाग ने मौके से सुअर का पका हुआ मांस, जीआई तार, टंगिया और ट्रैक्टर बरामद किया है। सभी आरोपियों से आंवराडबरी में पूछताछ की जा रही है। भालू के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9(33), 49, 50, 51 के तहत कार्रवाई की गई है।