मितानिनों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

महासमुंद। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलनरत मितानिनों ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मालूम हो कि जिले की मितानिन मोदी की गारंटी के तहत घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने एवं मितानिनें कार्यक्रम का संचालन पुन: एनजीओ को दिए जाने के विरोध मेंं मितानिनें 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षण कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष आरती डड़सेना व सचिव अहिल्या साहू ने बताया कि वर्ष 2023 के लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी के घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) अंतर्गत संविलयन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लॉक कोआर्डिनेटर के वेतन/क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि एवं मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लॉक कोआर्डिनेटर एनजीओ के अंतर्गत कार्य नहीं करेंगे का वादा किया गया था जो आज तक पूरा नहीं किया गया। इन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हम लगातार आंदोलन कर रही हैं और जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। मालूम हो कि जिले में 22 सौ मितानिन कार्यरत हैं, जो पिछले 28 दिनों से काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।