शिवानंद जयंती पर नगर भ्रमण पर निकली प्रभातफेरी

महासमुंद। स्वामी शिवानन्द सरस्वती योग भवन में स्वामी शिवानंद सरस्वती जी की 138 वीं जयंती (तिथि-आश्विन कृष्ण एकम, दिन सोमवार) को मनाई गई। प्रात: काल 6 से सायंकाल 6 बजे तक, 12 घंटे का अनवरत महामंत्र हरे राम, हरे कृष्ण, संकीर्तन किया गया। कार्यक्रम प्रात: 6 से 7:30 बजे तक महामंत्र संकीर्तन के साथ प्रभातफेरी निकाली गई । प्रात: 9:00 बजे से पादुका पूजन किया गया।
संध्या 6 से 08:30 बजे तक भजन-कीर्तन एवं स्वामी शिवानन्द सरस्वती जी की जीवनी पर चर्चा तत्पश्चात आरती की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में स्वामी विद्यानंद सरस्वती दिव्य जीवन संघ अध्यक्ष दौलत चंद्राकर और योग गुरु तारेंद्र चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, दाऊलाल, लक्ष्मीनाथ चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, गौतम सिन्हा, चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर, कपूरचंद साहू, देवकुमार साहू, प्रेमा चंद्राकर, रामनिवास चंद्राकर, रविन्द्र जैन, भारती चंद्राकर, प्रीति शर्मा, शिखा साहू, सविता चंद्राकर, रामकुमार चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, त्रिलोक चंद्राकर, शत्रुघन नामदेव, पीएन चंद्राकर, परमानंद बजाज, चोइथराम राजपाल, देवेन्द्र कुमार चंद्राकर, कोमल गुप्ता, चंद्रशेखर साहू, पूर्णिमा साहू, लालिमा चंद्राकर, सुनील कुमार शर्मा, आर्यन शर्मा, रविन्द्र चंद्राकर, सेजल सूचक, संजना नामदेव निरंजना चंद्राकर शिवनाथ बोश, मोतुषि बोश आदि उपस्थित रहे।