जनपद सदस्य ने ग्राम कांपा को दिया टैंकर

महासमुंद। ग्राम पंचायत कांपा में जनपद सदस्या श्रीमती सुधा योगेश्वर चंद्राकर की निधि से पानी टैंकर क्षेत्र की जनता के नाम समर्पित किया गया। इस मौके पर जनपद सदस्य ने कहा कि निश्चित रूप से टैंकर मिल जाने से ग्राम वासियों को सुःख, दुःख के समय, रामायण-भागवत, शादी विवाह, एवं अन्य निजी एवं सार्वजनिक आयोजनों के अलावा गर्मी के दिनों में समस्त वार्डों में पेयजल आपूर्ति करने में सुविधा होगी। कई बार गांव में बिजली चली जाती है इस टैंकर के माध्यम से अन्य स्थानों से पानी लाया जा सकता है। जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत काँपा के सरपंच विकास चंद्राकर ने जनपद सदस्य सुधा चंद्राकर का आभार जताया। इस अवसर पर उप सरपंच टकेश्वर, सचिव ऋतू चंद्राकर ,पंच टेमन, लखन खंडेलवाल, टकेश्वर उपसरपंच एवं अन्य पंचगण उपस्थित रहे।