कलेक्टर ने कुपोषित बच्ची हिमांशी एवं तेजस्वी को गोद लेकर उनकी समुचित देखभाल करने की ली जिम्मेदारी
कुपोषित बच्चोें के परिजनों से मुलाकात कर समुचित परवरिश के संबंध में दी जानकारी
बालोद, 08 सितंबर 2025/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले में चलाए जा रहे कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के ग्राम चिचबोड़ की कुमारी हिमांशी एवं ग्राम परसोदा की कुमारी तेजस्वी सहित दो कुपोषित बच्चों को गोद लेकर इन दोनों बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने हेतु समुचित देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में कुपोषित बच्चों एवं उनके परिजनों से भेंट किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने इन दोनों बच्चों को गोद में लेकर स्नेहित दुलार देकर बिस्किट एवं टाॅफी भी प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि कुपोषित बच्ची हिमांशी की आयु ढाई वर्ष एवं तेजस्वी की आयु 04 वर्ष है। श्रीमती मिश्रा ने कुपोषित बच्चों के माताओं एवं उनके परिजनों को कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने हेतु इन बच्चों के खान-पान एवं उनके समुचित परवरिश के संबंध में भी आवश्यक जानकारी ली। ज्ञातव्य हो जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी द्वारा भी कुपोषित बालक पुष्पराज एवं प्रिंस ठाकुर को गोद लेकर उन्हें कुपोषण मुक्त बनाने हेतु उनकी समुचित देखभाल करने की जिम्मेदारी ली गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी द्वारा गोद लिए गए कुपोषित बालक पुष्पराज की आयु 03 वर्ष एवं प्रिंस ठाकुर की आयु डेढ़ वर्ष है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डेय, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजानंद साहू एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।