प्लेसमेंट कैंप 10 सितंबर को
बालोद, 08 सितंबर 2025/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही मे 10 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही के प्राचार्य ने बताया कि काॅसमाॅस मैन पावर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात द्वारा 100 से अधिक पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 10 सिंतबर को सुबह 10 बजे से किया गया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में 12वीं एवं किसी भी ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी तथा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र के साथ शामिल होकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।