अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर को
राजनांदगांव 06 सितम्बर 2025। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर को देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का समापन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साक्षरता सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें उल्लास रैली, शपथ, पोस्टर पाम्पलेट, दीवार लेखन, वाद-विवाद, गीत, नृत्य, चित्रकला, संगोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता के माध्यम से नागरिकों को साक्षरता के महत्व को बताया जा रहा है।