बेलसोंडा में डीजे डांस प्रतियोगिता आज
महासमुंद। ग्राम बेलसोंडा में गणेश उत्सव समिति द्वारा रविवार रात 8 बजे से डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन बजरंग चौक ढीमर पारा में किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 6 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 4 हजार रुपये तथा एकल- युगल प्रथम पुरस्कार तीन हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 1 हजार रुपए है । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रेवा धीवर के मो नं. 9131259289, चम्मन धीवर 9131898877, परस धीवर 9754924438 से संपर्क किया जा सकता है। उपरोक्त जानकारी सरपंच प्रतिनिधि त्रिभुवन धीवर ने दी।