ग्रामीणों के विरोध के बाद भी शराब फैक्ट्री को महानदी से पानी देना जनभावनाओं के अनदेखी: विनोद

महासमुंद। समोदा बैराज से पिकाडिली शराब फैक्ट्री और गोपालपुर एनीकट से करणी कृपा संयंत्र को पानी दिए जाने का विरोध क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के किसान व ग्रामीण कर रहे हैं। इसके बाद भी इन संयंत्रों द्वारा फैक्ट्री तक पानी लाने के लिए पाइपलाइन का कार्य जनभावनाओं के विरूद्ध कराया जा रहा है।
इस पर पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर का कहना है कि पिकाडिली शराब फैक्ट्री तक समोदा बैराज से पानी लाने के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य अछोली पुरानी बस्ती तक पहुंच चुका है। क्षेत्र के ग्रामीणों के विरोध के बाद भी इन संयंत्रों का दुस्साहस भाजपा सरकार के संरक्षण में बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की प्राथमिकता आम जनता-किसान नहीं अपितु बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना रह गया है। उन्होंने कहा कि करणी कृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड खैरझिटी के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का संचालन प्रारंभ हो रहा है। कांग्रेस शासन में उक्त संस्थान को किसी भी तरह से कोडार और अन्य जल स्रोतों से पानी नहीं दिया गया था।