दो पक्षों में मारपीट, दोनों पर अपराध दर्ज
महासमुंद। बागबाहरा में दुकान को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने एक- दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बागबाहरा वार्ड नंबर 9 ईदगाहभांठा पिथौरा चौक निवासी कुंदन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ग्राम नवागांव कला में उनके पिता के कब्जे की जमीन खसरा नंबर 85/5 रकबा 0.170 हेक्टेयर को कब्जा कर दुकान का निर्माण किया गया था, इस जमीन का मामला अपर आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर में कोमाखान निवासी निर्मला कुमारी देवी के साथ विचाराधीन है। दुकान खाली पड़ी थी, जिस पर नकुल गुप्ता के बेटी दामाद राजा गुप्ता ने करीब 02 माह पूर्व कब्जा कर लिया, इस कब्जे को लेकर उन लोगों का विवाद राजा गुप्ता व उसके परिवार के लोगों के साथ चल रहा था। 4 सितंबर की सुबह 9 -9:30 बजे के मध्य उन्हें पत्नी जूही गुप्ता ने फोन कर बताया कि सुबोध गुप्ता, नकुल गुप्ता व राजा गुप्ता तीनों सहदेव प्रसाद गुप्ता व उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर वह घर गया और बीच बचाव करने लगा तब उसके साथ भी मारपीट की। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5) के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। इधर ,दूसरे पक्ष के वार्ड -8 आईसीआईसीआई बैंक के सामने बागबाहरा निवासी नकुल प्रसाद गुप्ता निवासी ने पुलिस को बताया कि उन्होने पिथौरा चौक के पास एक जमीन 28 मई 1983 को वार्ड-6 गुरूनानक वार्ड बागबाहरा निवासी समेलाल निषाद से खरीदी थी। उक्त जमीन का मामला कमिश्नर रायपुर के न्यायालय में निर्मला कुमारी देवी के साथ चल रहा है। उन्होने दामाद शिवशंकर प्रसाद उर्फ राजा को अपनी तीन दुकान किराना दुकान का संचालन करने के लिए करीब 2 साल पूर्व दिया था। दुकान का विवाद सहदेव गुप्ता से करीब 2 सालों से चला आ रहा है। 4 सितंबर को 9 -9:30 बजे के बीच वह अपनी कबाड़ी दुकान में था, तब दामाद शिवशंकर प्रसाद उर्फ राजा का फोन आया, उसने बताया कि दुकान के ऊपर सहदेव, कुंदन तथा पंकज टिन से छत को घेर रहे हैं, तब पुत्र सुबोध कुमार गुप्ता को फोन लगाया, जो दुकान के पास गया। कुछ देर बाद राजा ने फोन कर बताया कि सुबोध के साथ मारपीट कर रहे हैं। जब वह बीच बचाव करने गया तब उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। बाद दामाद शिवशंकर गुप्ता व पुत्री सुषमा गुप्ता छुड़ाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 296, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।