प्रयागराज के कलाकारों ने किया रामलीला का मंचन

संजय नगर हनुमान चौक नयापारा रोज शाम लगती है भक्तों की भीड़
महासमुंद। संजय नगर हनुमान चौक नयापारा में इन दिनों धर्म प्रचारक रामायण श्री रामलीला मंडल प्रयागराज (उ.प्र) से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। भगवान श्री राम की लीला देखने में वार्डवासियों सहित शहर के लोगों की भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज से आए पं. मिलेश मिश्रा ने बताया कि रामलीला, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘श्री राम का नाटक’ तत्कालीन रामायण महाकाव्य का एक मंचन है जिसमें गीत, वर्णन, गायन और संवाद जैसे दृश्यों की एक श्रृंखला शामिल होती है। श्री मिश्रा ने आगे बताया इस तरह के मंचन से आने वाली पीढ़ियों को अपने धर्म से जोड़ा एवं अपने ग्रंथों से शिक्षा लेने की सीख मिलती है। उन्होंने बताया कि धर्म का प्रतीक रामायण, कथा धार्मिक और नैतिक उपदेशों को मंच के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पहुंचाता है और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। यह भारतीय समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करता है और आने वाली युवा पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जोड़ता है। रामलीला के माध्यम से सुशासन, नैतिक आचरण और एक स्थायी व्यवस्था बनाए रखने के महत्वपूर्ण संदेश भी दिया जा रहा है।