खाड़ी में निम्न दाब के कारण हो रही बारिश
अगले एक दो दिन हवा के साथ अच्छी बारिश की उम्मीद
महासमुंद। बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब के प्रभाव के चलते पिछले दो दिनों से प्रदेश सहित महासमुंद जिले में कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। जिले में पिछले 48 घंटो में 24.8 मिमी औसत बारिश हुई है जिसमें सरायपाली में सबसे अधिक और महासमुंद में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई।
बता दें कि जुलाई व अगस्त माह में बारिश कम होने की वजह से गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। इधर खरीफ फसल धान को भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया जिसके चलते किसानों ने कोडार से पानी छोड़ने की मांग की जिसके बाद 9 अगस्त से सिंचाई के लिए कोडार से पानी छोडा जा रहा है। वर्तमान में कोडार बांध से आरबीसी नहर से 300 क्यूसेक और एलबीसी नहर से 125 क्यूसेक पानी पिछले 26 दिनों से लगातार छोडा जा रहा है जिससे 50 गांव के 16 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। मालूम हो कि बांध से पानी छोडने से पहले यहां 22 फिट पानी था जो घटकर अब 18.8 फिट रह गया है। इधर मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब के प्रभाव के कारण पिछले 48 घंटों के दौरान बारिश की गतिविधियां तेज हुई है और संभावना है कि एक – दो दिन तक बारिश की गतिविधि बनी रहेगी। निम्नदाब के चलते क्षेत्र में वज्रपात, तेज हवा चलने और कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
अब तक 695.1 औसत बारिश हुई
जानकारी के अनुसार जिले में 48 घंटों में 24.8 मिमी औसत बारिश हुई है। जिसमें सबसे अधिक सरायपाली में 54.7, बसना में 32.7, पिथौरा में 27.4, बागबाहरा में 15.1, कोमाखान में 10.3 और महासमुंद 8.4 मिमी सबसे कम बारिश हुई है। एक जून से अभी तक जिले में कुल 695.1 मिमी औसत बारिश हुई है। जिसमें पिथौरा में 913.7 मिमी, सरायपाली में 740.1, बसना में 655.4, कोमाखान में 648.0, बागबाहरा में 638.7और 577.9 मिमी बारिश हुई है।
