गरियाबंद में तीन दिवसीय आदि कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
07 विभागों के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने दी सहभागिता
गरियाबंद 04 सितम्बर 2025/ जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 01 सितम्बर से 03 सितम्बर तक आयोजित था। समापन समारोह में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त नवीन भगत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका इस अभियान की सफलता में अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपके माध्यम से अभियान की गतिविधियाँ ग्राम स्तर तक पहुँचेंगी और ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इस प्रशिक्षण के द्वारा आप सभी ने जो अनुभव प्राप्त किया है, उसे आगे अपने-अपने क्षेत्रों में लागू करना होगा। भगत ने कहा कि आज के दौर में प्रशासनिक व्यवस्था केवल योजनाओं के क्रियान्वयन तक सीमित नहीं रह सकती, बल्कि उसे नवाचार, पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ आगे बढ़ना होगा। इस अभियान के माध्यम से हम सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से जनहितकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचा सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षित ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स अपने सहयोगियों को प्रशिक्षित करते हुए इस अभियान को जनआंदोलन का स्वरूप देंगे और गरियाबंद जिले के विकास में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।
इस प्रशिक्षण में जिले के 07 विभागों के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने सहभागिता करते हुए सभी 05 विकासखंडों के 35 ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया। जिले की प्रेरक स्वयंसेवी संस्था ने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। समापन अवसर पर सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को स्मृति चिन्ह एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अब प्रशिक्षित ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विकासखंडों में जाकर आदि सहयोगियों, साथियों को प्रशिक्षण देंगे, जिससे अभियान की गतिविधियाँ ग्राम स्तर तक प्रभावी रूप से पहुँचेंगी और स्थानीय स्तर पर जनहितकारी कार्यों को सशक्त आधार मिलेगा। इस दौरान प्रतिभागियों को शासन की योजनाओं एवं होने वाले फायदों को ग्राम स्तर पर अभियान की गतिविधियों को शत प्रतिशत पहुंचाने की शपथ दिलाई गई।