कलेक्टर के निर्देश पर खरीफ फसल के लिए नहरों से हो रही सिंचाई की व्यवस्था

फिंगेश्वर वितरक शाखा नहर से अंतिम छोर तक पहुंचा पानी
गरियाबंद 04 सितम्बर 2025/ कलेक्टर बीएस उइके ने खरीफ सीजन में किसानों केे खेतों में नहर के माध्यम से पानी देने के निर्देश दिये है। इस पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन के मार्गदर्शन में फिंगेश्वर वितरक शाखा नहर के माध्यम से खरीफ फसल सिंचाई के लिए किसानों को पानी दिया जा रहा है। छुरा अनुविभागीय अधिकारी युवराम सिन्हा व पाण्डुका अनुविभागीय अधिकारी पांडोरिया के साथ उप-अभियंता विकास ध्रुव, दुर्गेश सोनकर, सहायक अभियंता प्रतिक पटेरिया, नारद सिन्हा, आशा गुप्ता, समय पालक के साथ सभी मैदानी कर्मचारियों के सहयोग से अंतिम छोर के ग्राम -पाली, पेंड्रा, रोबा व सिर्रीकला तक किसानों के सहयोग से पानी पहुंचाया जा रहा है। मैदानी कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र का लगातार दौरा करने के दौरान ग्राम बेलर के ग्रामीणों द्वारा अपनी मर्जी से तीरथ राम साहू ने जेसीबी लगा कर नहर की आर. डी. 20340 मी. पर नहर काट कर अवरोध उत्पन्न किया। जल संसाधन विभाग अधिकारी, कर्मचारी द्वारा लगातार समझाईश देने पर भी अपनी मर्जी से नहर क्षतिग्रस्त कर शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाकर व्यवधान उत्पन्न किया गया। इस पर विभाग द्वारा उनके विरुद्ध शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के संबंध मे सिंचाई अधिनियम की धारा 94 के तहत उचित कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।