जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को

गरियाबंद 04 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत गुरूवार 05 सितम्बर को वन विभाग गरियाबंद के ऑक्सन हॉल में प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजिम विधायक रोहित साहू तथा विशेष अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर जिला पंचायत के अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, वरिष्ठ नागरिक अनिल चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा पारस ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष आशिफ मेमन, जनपद अध्यक्ष सोहन ध्रुव, उपाध्यक्ष लेखराम साहू, आशीष शर्मा, सुमीत पारख, अजय रोहरा, सुरेन्द्र सोनटेके, राधेश्याम सोनवानी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।