जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया का भंडारण

मांग के अनुसार सहकारी समितियों में किया गया वितरण
यूरिया के अधिक मूल्य बिक्री पर किसान कर सकते हैं एफआईआर
बलरामपुर, 04 सितंबर 2025/ जिले में मानसून के प्रारंभ होने के साथ ही कृषि कार्य प्रारंभ हो गए हैं। अच्छे मानसून से खेतों में फसल लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले के समस्त सहकारी खाद विक्रय केंद्रों में निर्धारित समय में खाद का भंडारण पूर्ण कर आवश्यकतानुसार कृषकों को वितरित किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर खाद उपलब्ध मात्रा की जांच कर मांग के आधार पर भंडारण की प्रक्रिया जारी है।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद वितरण में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। नियमित उपलब्धता की जांच करें साथ ही यदि किसी केंद्र पर कमी की सूचना मिलती है तो तत्काल भंडारण कर उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही कलेक्टर श्री कटारा ने किसानों से कहा है कि यूरिया के निर्धारित मूल्य 266.50 प्रति बोरी से अधिक मूल्य पर बिक्री करने वालो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा सकते है।
यूरिया भंडारण के संबंध में जिला विपणन अधिकारी सुश्री प्रितिका केरकेट्टा ने जानकारी दी है कि जिले के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया मंगाया गया और अतिरिक्त भंडारण किया गया। इसके साथ ही समितियों में मांग अनुरूप वितरण करते हुए समितियों से किसानों की मांग के अनुसार वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में खाद भंडारण के लक्ष्य के विरूद्ध अतिरिक्त भण्डारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समितियों में अब तक लगभग 8 हजार 300 मीट्रिक टन का भण्डारण किया गया। जिसमें से लगभग 7 हजार मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कुछ दिवस पूर्व 391 मिट्रिक टन यूरिया मांग अनुसार समितियों में भण्डारण किया गया और आज 425 मीट्रिक टन यूरिया मांग अनुरूप भण्डारण किया जा चुका है। इसके साथ ही 160 मीट्रिक टन यूरिया झिंगो गोदाम में भंडारित है।
गौरतलब है कि जिले के सभी 37 सहकारी समितियों में आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही प्रशासनिक टीम नियमित रूप से केंद्रों का निरीक्षण कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की स्थिति उत्पन्न न हो। प्रशासन के द्वारा खाद आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर अतिरिक्त भंडारण भी कर लिया गया है।