संविदा पदों पर भर्ती की अंतिम सूची प्रकाशित

दंतेवाड़ा, 04 सितंबर 2025। कार्यालय जिला पंचायत दंतेवाड़ा अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस संबंध में कुल 14 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा,साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। इनमें क्षेत्रीय समन्वयक के 7, लेखा सह एमआईएस सहायक के 5, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर का 1 तथा भृत्य का 1 पद सम्मिलित है। चयन प्रक्रिया के दौरान न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के पश्चात अनुभव को भी महत्व दिया गया है, जिसके तहत प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव पर दो अंक प्रदान किए गए। न्यूनतम अनिवार्य अनुभव के बाद इस आधार पर दिए गए अंकों को कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में अर्जित अंकों के साथ जोड़कर अंतिम प्रावीण्य सूची तैयार की गई। इसके आधार पर चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
अंतिम सूची को जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.dantewada.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है, साथ ही इसे जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है। इस संबंध में अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें। किसी भी उम्मीदवार को डाक या अन्य माध्यम से अलग से सूचना प्रेषित नहीं की जाएगी।