विधवा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर जोड़े स्वरोजगार से : कलेक्टर
मोहला 04 सितम्बर 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा जिला टास्क फोर्स समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। उन्होंने विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं बेहतर क्रियान्वयन हेतु डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विधवा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाओं की सूची तैयार कर महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने आयोजित बैठक में बाल विवाह की रोकथाम, किशोरी बालिकाओं की शिक्षा, पोषण, बाल अपराध नियंत्रण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्पॉन्सरशिप योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वास्थ्य लईका कार्यक्रम एवं पोषण ट्रैकर ऐप में डाटा एंट्री से संबंधित कार्यों तथा योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। विभाग द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि समाज में बाल विवाह रोकथाम अति आवश्यक है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान तहत जिले के समस्त विद्यालयों एवं छात्रावासों के किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार हेतु नियमित रूप से टेक होम राशन (टीएचआर) वितरित करने निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को पुन: शाला प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्पॉन्सरशिप योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह उन बच्चों के लिए महत्वपूर्ण योजना है, जिनके माता-पिता में से किसी एक अथवा दोनो का निधन हो चुका है। ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आधार अपडेट कराने हेतु निर्देशित किए। उन्होने बाल अपराध रोकथाम की समीक्षा करते हुए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को सकारात्मक वातावरण के साथ ही उचित मार्गदर्शन प्रदान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रतिमाह लक्ष्य निर्धारण कर कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किए।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पोषण समन्वयक, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।