तुमगांव में भारी मात्रा में शराब जब्त

महासमुंद। तुमगांव पुलिस ने वार्ड नंबर 1 हाईस्कूल के पीछे एक घर से प्लेन व मसाला शराब जब्त किया है। पुलिस ने हाईस्कूल के पीछे तुमगांव निवासी मनोहर राजपूत (51) से 30 पौवा देशी प्लेन, 33 पौवा देशी मसाला व 04 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब (कुल कीमत 6840 रुपए )व बिक्री रकम 1650 रुपए जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।