कलेक्टर कार्यालय का दंडवत प्रणाम कर ज्ञापन सौंपा
महासमुंद। कोरोना काल में ‘कोरोना वारियर’ का सम्मान प्राप्त एनएचएम कर्मचारी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के 16 वें दिन कर्मचारियों ने मंगलवार को खून से भरी चिट्ठी लिख कर नियमितीकरण, ग्रेड पे समेत मांगों को पूरा कराने के लिए पीपीई किट पहन कर दंडवत प्रणाम करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रामगोपाल खुंटे ने कहा कि सरकार हमारे सब्र का इम्तिहान न लें, यदि सरकार का इसी तरह रवैया रहा तो कर्मचारी और उग्र होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।