राज्य स्तरीय लॉन टेनिस के लिए नवीन, ओजस का चयन

महासमुंद। शासकीय इंग्लिश स्कूल, नयापारा महासमुंद के छात्र नवीन यादव (17) एवं ओजस यादव (14) का चयन राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 25 से 30 सितंबर तक दुर्ग में आयोजित होगी, जिसमें दोनों भाई विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। छात्रों के चयन पर संस्था परिवार में हर्ष है।