सोनई रूपई में 22 को घटस्थापना
महासमुंद। क्वांर नवरात्र के अवसर पर ग्राम खट्टी स्थित माता सोनई रूपई मंदिर में 22 सितम्बर को घटस्थापना वेदी पूजन श्री शैल पुत्री पूजन प्रात: 11:36 बजे से दोपहर 12:24 तक किया जाएगा। पं.सुभाष शर्मा, होरीलाल साहू, कमलेश, ध्रुवंशी, गजेंन्द्र साहू ने बताया कि 27 सितंबर को स्कन्द माता एवं श्रृंगार पूजन प्रात: 8 बजे, 30 सितंबर को महागौरी पूजन ,हवन शाम 4 बजे तक किया जाएगा। उक्त जानकारी ग्राम खट्टी के दी गयी।