वृंदावन विद्यालय के छात्र राज का एकलव्य में चयन

महासमुंद। वृंदावन में अध्ययनरत कक्षा 6वीं के छात्र राज बाघ का एकलव्य विद्यालय भोरिंग (तुमगांव) के लिए चयन हुआ है। इस उपलब्धि से पूरा शाला परिवार गौरवान्वित है। शाला के संचालक एमआर विश्वनाथन व संचालिका सुजाता विश्वनाथन, उपप्राचार्य इंदु मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षिका अमृता चंद्राकर, रेखा साहू समेत सभी शिक्षकों ने हर्ष जताया है।