राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता

मोहला 29 अगस्त 2025। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड मोहला में स्कूली बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता विज्ञान एवं गणित विषय पर बच्चों की रुचि बढ़ाने तथा विषय अध्ययन को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई। जिसमें 10 से अधिक प्रतिभागी टीम उपस्थित रहे।
आयोजन के नोडल व्याख्याता जसवंत कुमार मंडावी ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान एवं गणित के विषय के प्रति रुचि पैदा करने का प्रयास किया जाता है। इसके अंतर्गत विविध कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेन्द्र कुमार देवांगन एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई।
जिसमें पूर्व माध्यमिक स्तर पर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय मोहला प्रथम, पूर्व माध्यमिक शाला पेंदाकोड़ो द्वितीय एवं पूर्व माध्यमिक शाला गोटाटोला के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह उच्चतर माध्यमिक स्तर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपार प्रथम, हाई स्कूल रानाटोला द्वितीय तथा पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय मोहला के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में लोकेश ठाकुर, भरत लाल भोपले, प्रवीण सिंह, नरेंद्र देवांगन, सुमोना चक्रवर्ती चौताली मैथ्यू, नूतन साहू आदि सहयोगी शिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। विजेता बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया ने बधाई दी है। कार्यक्रम अंतर्गत आगामी दिनों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।