वेडनर के छात्रों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

महासमुंद। वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 17 बालक वर्ग टिटलागढ़ (उड़ीसा) में खेला। जिनेश चंद्राकर, पार्थ साहू, शौरेन चंद्राकर, दक्ष पटेल, शुभम रात्रे, संकल्प दुबे, सुभांष चंद्राकर, मोहित सिंग, रुद्र चंद्राकर, उद्धव नायडू, प्रेयश कुमार वैष्णव, वासु कुकरेजा आर.के. शारदा विद्या मंदिर, रायपुर को 3 – 1 से, आचार्य तुलसी अकैडमी ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल न्यू टाउन ब्रांच,कोलकाता को 3 – 0 से और सेंट यूगेन इंग्लिश मीडियम स्कूल बिलासपुर को 5 – 1 से हराकर सेमीफाइनल राउंड में पहुंचे। इस सफलता पर शाला के प्राचार्य रेव्ह. फादर देवानंद बाघ सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने हर्ष जताया है।