क्रिकेट टीम चयन के लिए तिथियां घोषित
महासमुंद। छग राज्य क्रिकेट संघ ने वर्ष 2025-26 के लिए जिला क्रिकेट टीम के चयन की तिथियां घोषित कर दी हैं। जिसके तहत महासमुंद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर-19 का ट्रायल 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक सितंबर 2007 से पूर्व के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। अंडर-23 और सीनियर ग्रुप का ट्रायल सात सितंबर को होंगे। अंडर-23 के लिए कट-ऑफ डेट एक सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच है। अंडर-16 का 14 सितंबर को ट्रायल होगा। जिसमें एक सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 के बीच के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे।