गर्भवती महिला और पति से की गई मारपीट, चार लोगों खिलाफ अपराध दर्ज
महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाईदादर में गर्भवती महिला और उसके पति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि भिलाईदादर के भेखराम चक्रधारी ने एफआईआर दर्ज कराई है कि 23 अगस्त की शाम 4:30 बजे नेहरू साहू, टिकेश्वर साहू उसके घर के पास विवाद कर रहे थे। उसी समय गुलशन और निखिल भी नेहरू से गाली -गलौज कर रहे थे। घर के सामने गाली -गलौज करने से मना करने पर टिकेश्वर साहू, गज्जू साहू, गुलशन साहू, निखिल साहू ने मारपीट की। गुलशन ने उसकी गर्भवती पत्नी के पेट में लात से निखिल ने हाथ से पेट को धक्का दिया। 24 अगस्त को महासमुंद में सिटी स्कैन कराया, जिसमें पेट में पल रहे बच्चे को धक्का लगना बताया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5)- बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।