तीन लोगों ने मिलकर युवक को पीटा

महासमुंद। बिरकोनी में श्री श्याम धरमकांटा के पास एक युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक कुबेर निर्मलकर के साथ श्री श्याम धर्मकांटा के पास पुरानी दुश्मनी को लेकर गांव के दीपक सेन, हेमंत चंद्राकर, बंटी चंद्राकर ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।