कार से 4.50 लाख का 30 किलो गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
ओड़िशा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे गांजा
महासमुंद। कोमाखान पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक लक्जरी कार से टेमरी नाका पर 30 किलो गांजा बरामद किया है। तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर छतरपुर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त तीन लोगों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20(बी) के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी छतरपुर मध्यप्रदेश में गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे। जानकारी के अनुसार कोमाखान पुलिस टीम पट्रोलिंग पर निकली थी इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति कार एमपी 16 जेड ए 5735 में सवार होकर ओडिशा से कोमाखान की ओर जा रहे हैं, जिनके पास गांजा रखा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टेमरी नाका पर घेराबंदी संदिग्ध कार को रोका। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपना नाम-पता ड्राइवर सीट पर बैठे फरीदा थाना गुरसाय जिला झांसी उ. प्र. निवासी कल्लू उर्फ कुलदीप यादव (38) ड्रायवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने कैमहा थाना हरपालपुर जिला छतरपुर म. प्र. निवासी अभिषेक राय (40) एवं कार के पीछे सीट में बैठे व्यक्ति ने नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर म. प्र. निवासी पीयूष कुमार (41) बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिक्की में से दो बोरी मिली जिसमे गांजा था। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान दोनों बोरियों में 15-15 किलो कुल 30 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य 4.50 लाख रुपए है। पुलिस ने गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन, आरोपियों के पास से 4 नग मोबाइल, 5 हजार नकद जब्त किया। पुलिस पूछताछ में अभिषेक राय ने बताया कि रामपुर से कुछ दूर बालीगुड़ा के पास के एक व्यक्ति जिसे राधे के नाम से जानते हैं उसके मोबाइल से संपर्क कर बुलाया तथा गांजा खरीदने की बातचीत की तब राधे ने बताया उनके पास दो बोरी गांजा है पैसा दो मैं ला देता हूं, मैंने नगद एक लाख रुपए दिया। पैसा लेने के बाद कुछ देर बाद दो नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में गांजा भरकर लाया जिसे हम तीनों एम रामपुर बालीगुड़ा से निकल कर कैमहा छतरपुर मध्यप्रदेश के लिए निकले थे। गांजा छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अपने आसपास के मोहल्ले में बेचते हैं।
पुलिस ने 30 किलो गांजा (कीमती 4.50 लाख रुपए) एक ग्रे कलर का मारूति कंपनी की डिजायर कार क्रमांक एमपी 16 जेड 5735 आरोपी अभिषेक राय से दो नग मोबाइल, एमपी 16 जेड 5735 का आरसी कार्ड एवं युनाईटेड इंडिया कंपनी लिमिटेड का इंश्योरेंस, एक पेन कार्ड, पीयूष से एक मोबाइल, कल्लू यादव से एक मोबाइल, एक पेन कार्ड, आरोपियों के संयुक्त कब्जे से नकदी 5 हजार रुपए जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।