मिनी स्टेडियम में अंतर विद्यालयीन हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित

महासमुंद। मिनी स्टेडियम में अंतर विद्यालयीन हैंडबॉल बालक एवं बालिका प्रतियोगिता महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव एवं कार्यक्रम के संयोजक सैयद इमरान अली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महासमुंद शहर के लगभग 16 विद्यालयों ने अपना पंजीयन कराया, जिसमें डीएमएस, रिवर्डल स्कूल, द न्यू होली फेथ, गुड शेफर्ड, शिशु संस्कार केंद्र, बृजराज पाठशाला, आत्मानंद हिंदी, श्रीराम पाठशाला, केंद्रीय विद्यालय, आशीबाई गोलछा कन्या शाला, वेडनर मेमोरियल एवं आत्मानंद साकरा, आत्मानंद पटेवा, शासकीय हाई स्कूल बेलसोंडा की टीम शामिल हुए। इंटर स्कूल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदीप चंद्राकर जिला महामंत्री महासमुंद एवं अध्यक्ष महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ, अध्यक्षता शिक्षा विभाग के सहायक संचालक नंदकुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि खेल अधिकारी, खेल एवं युवक कल्याण मनोज धृतलहरे, अवनीश वाणी प्राचार्य शिशु संस्कार केंद्र उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता क्रमशः आत्मानंद हिंदी, रिवर्डल स्कूल, गुड शेफर्ड, केंद्रीय विद्यालय, आत्मानंद साकरा विद्यालय, बालिका वर्ग में क्रमशः रिवर्डल स्कूल, गुड शेफर्ड, शिशु संस्कार केंद्र, डीएमएस विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं मेडल देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सैयद इरफान अली अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी आशीष कुशवाहा व्यायाम शिक्षक सांकरा, कोनेन अहमद व्यायाम शिक्षक रिवर्डल, सोनिया बंदे व्यायाम शिक्षक गुड शेफर्ड, हिरेंद्र साहू व्यायाम शिक्षक डीएमएस, कामता प्रसाद साहू, डीगेश ठाकुर, टिकेश्वर साहू, प्रशांत, विवेक दास, सागर यादव, मतिहास दास, आदित्य चंद्राकर, सिफ्टेन रजा, सोमेश सोनी, अंकुर जैन, सृष्टि मिश्रा, रानी यादव, शीतल सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सैयद इमरान अली एवं आभार प्रदर्शन आशीष कुशवाहा ने किया।