सड़क के गड्ढों को समतल करने पार्षदों ने ईई को दिया ज्ञापन

महासमुंद। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पार्षद पीयूष साहू, चन्द्रशेखर बेलदार, भाजपा नेता गौरव राठी, रोशन बग्गा ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता चंद्रशेखर चंद्राकर को ज्ञापन सौंपकर डॉ. अम्बेडकर चौक से ओव्हर ब्रिज तक दोनों तरफ लगभग 800 मीटर रोड पर डामरीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि सड़क पर एक से डेढ़ फीट के बड़े गढ्ढे हो गए है, जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कई बार लोग दुर्घटना के भी शिकार हुए हैं। ज्ञापन और चर्चा उपरांत श्री चंद्राकर ने कहा कि सड़क डामरीकरण के लिए एक माह चाहिए। बरसात में डामरीकरण नहीं होता है। अक्टूबर माह में पूरे रोड का डामरीकरण कराने का आश्वासन दिया। 24 घंटे के अंदर सड़क के गड्ढे में बजरी गिट्टी डालकर फिलिंग कराने कहा तथा मौका निरीक्षण के लिए अग्रवाल इंजीनियर को तत्काल भेजा।