एनओसी की बात पर मारपीट, दो के खिलाफ अपराध दर्ज

महासमुंद। ट्रैक्टर की एनओसी की बात को लेकर मारपीट के मामले में बलौदा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। अर्तुंडा निवासी जितेंद्र प्रधान ने थाने में शिकायत की है कि वह 24 अगस्त को लगभग 4 बजे बाइक से ग्राम टेमरी से अपने गांव जा रहा था। गांव से 100 मीटर पहले मुकेश और कुटेला निवासी सुरेश साहू ट्रैक्टर के एनओसी की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।