पुलिस ने शराब बेचते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

महासमुंद। पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह मार्ग में हाईस्कूल के सामने शराब की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया ग्राम सेवैया खुर्द निवासी घनश्याम सांडे (65) से 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। मामलें में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।